पल पल राजस्थान
Ajmer News ब्यावर में तेजाब फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से नाइट्रोजन गैस लीक होने के मामले में फैक्ट्री मालिक सहित अन्य तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना सोमवार को हुई, जिसके बाद घायलों को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। इलाज के दौरान फैक्ट्री मालिक सहित 3 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि महिला और एक अन्य व्यक्ति गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं।
घटना के बाद जिला कलेक्टर लोकबंधु ने जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से इलाज की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि अब तक पांच मरीज जेएलएन हॉस्पिटल रेफर किए गए हैं, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है और बाकी दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए पूरी मेडिकल टीम काम कर रही है और अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में 5 बेड रिजर्व किए गए हैं ताकि अगर और मरीज आते हैं तो उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जा सके।
घटना के बाद मृतकों के परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और नौकरी देने की मांग की है। मृतकों के परिवार ने प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने तक शव लेने से मना कर दिया है।
अजमेर जिला प्रशासन ने राहत कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है और अस्पताल में पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की है।