राजमहल में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गादी उत्सव कल, तैयारियां पूरी

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

Udaipur News श्री जी हुजूर अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके पुत्र डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गदी उत्सव 2 अप्रैल को भव्य आयोजन के साथ मनाया जाएगा। यह समारोह उदयपुर के ऐतिहासिक राजमहल में संपन्न होगा।
गदी उत्सव के बाद अश्व पूजन की परंपरा निभाई जाएगी, जिसके पश्चात डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मेवाड़ के आराध्य महाराणा एकलिंग नाथ के दर्शन के लिए कैलाशपुरी प्रस्थान करेंगे।
कैलाशपुरी से लौटने के बाद वे हाथी पोल गेट पर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात, देर शाम राजमहल में रंग दस्तूर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राजपरिवार के सदस्य, मेवाड़ की प्रजा और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
समारोह के अंतिम चरण में डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ शाही लवाजमे के साथ जगदीश मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। इस पूरे आयोजन में राजपरिवार की परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा, जो सदियों से मेवाड़ में चली आ रही हैं।
यह आयोजन मेवाड़ की समृद्ध विरासत और गौरवशाली परंपराओं को दर्शाता है। गदी उत्सव, अश्व पूजन, रंग दस्तूर और शाही लवाजमे जैसे अनुष्ठान मेवाड़ के ऐतिहासिक महत्व को और मजबूत करते हैं।

Spread the love