पल पल राजस्थान
जोधपुर, देश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा शनिवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद करने का आरोप लगाया। वहीं भाजपा सरकार पर निशान साधा।डोटासरा ने कहा जो हालत इस सरकार के बनने के बाद बने हुए हैं कोई सा भी क्षेत्र ले लीजिए सरकार नाम की कोई चीज नहीं है ब्यूरोक्रेसीहावी है। जनप्रतिनिधियों की चल नहीं रही है। हमारी कांग्रेस सरकार के समय जो चिकित्सा, शिक्षा की अच्छी योजना थी उन पर ताला लगा दिया गया है उन्हें कमजोर करने का काम किया जा रहा है।
पहले 25 लाख का इलाज फ्री था लेकिन आज दवाई नहीं मिल रही है। आज सरकारी कर्मचारियों RGHS के तहत मेडिकल स्टोर से दवाई ला रहे हैं तो उनको पैसे भी नहीं मिल रहे हैं। इलाज के लिए लोग तड़प रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।अंग्रेजी मीडियम स्कूलों को बंद करने की तैयारी की जा रही है इन स्कूलों में 17000 से अधिक पोस्ट है खाली है लेकिन 14 माह जाने के बाद भी सरकार ने एक भी टीचर नहीं दिया है। सरकार बनते ही कांग्रेस के 800 कामों की समीक्षा शुरू की थी लेकिन आज तक इस समीक्षा का क्या हुआ किसी को नहीं पता।
जोधपुर और पूरे प्रदेश में अवैध बजरी का कारोबार सरकार से मिले हुए लोग कर रहे हैं। इनके केबिनेट मंत्री खुद कह रहे हैं कि बीसलपुर से रोज 7 से 8 करोड़ की बजरी चोरी हो रही है तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा।रिसरजेंट राजस्थान में केवल सोलर के लिए बड़े उद्योगपतियों को जमीनें देने का काम कर रहे हैं। उससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। जितने भी होटल, कॉलेज बने हुए हैं उसने फर्जी MoU कर रहे हैं।बेरोजगारों को नौकरी देने की बातों का कुछ नहीं हुआ है। इन्होंने 1 साल में 46000 नौकरी देने की बुक छपाई है लेकिन इनमें से एक भी भर्ती ऐसी नहीं है जो उनकी सरकार के समय निकल गई और उसमें भर्ती की गईहो। जिन पदों पर भर्ती हुई है वो सभी पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय के है।सीएम के बयान को लेकर कहा कि सीएम ने कहा था कि L 1 के अंदर हम शिक्षा में 50% पदों पर महिलाओं को आरक्षण देंगे लेकिन आज तक उस फाइल का कोई अता-पता नहीं है।
राजस्थान में विधानसभा ढंग से चला नहीं रहे हैं। सरकार खुद की अनावश्यक टिप्पणियां कर हाउस को बाधित कर रही है। जिससे कि सरकार को जवाब नहीं देना पड़े। 6 दिन तक जो गतिरोध रहा उसमें मुख्यमंत्री कहीं दिखाई नहीं दिए। जबकि वो सदन के नेता है। ये माना जाता है कि वो पर्ची से बने हैं तो पर्ची से ही बात करेंगे पर्ची जब तक नहीं आएगी तब तक वह बात नहीं करेंगे।
जोधपुर के अंदर कांग्रेस सरकार के समय एम्स जैसी संस्थाएं आई है, लेकिन आज यहां पीने का पानी लोगों को मिल नहीं रहा है। ये सरकार पूरी तरह से फैल है। इसलिए कांग्रेस प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी।Ews आरक्षण का सरलीकरण जब कांग्रेस सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में किया जा सकता है तो केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में क्यों नहीं किया जा रहा है।
बजट को लेकर कहा कि हमारा जो बजट था उसका 70% पहले बजट में कॉपी किया गया था दूसरे बजट में भी गोलमोल कियागया। दोनों बजट को मिलाकर घोषणाएं की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे कामों को लेकर भी बजट में घोषणा की गई जिनकी 6 महीने पहले ही वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है या जिन पर काम शुरू हो चुका है। इसलिए इस बजट में भाजपा सरकार के पास बताना लायक कुछ नहीं था इसलिए इन्होने सदन में इतने दिनों तक प्रतिरोध किया जिसमें उन्होंने पूरे बजट को धो दिया। जिससे राजस्थान की जनता को यह ना बताना पड़े कि हमने आपके लिए बजट में क्या किया है।