सपा सांसद के घर हमला, राणा सांगा पर गलत टिप्पणी पर करणी सेना के कार्यकर्त्ता पहुंचे घर

पल पल राजस्थान

Uttarpradesh News आगरा में बुधवार को एक विवादास्पद घटना घटी, जब करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला किया। बताया जा रहा है कि 1000 से ज्यादा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की। घटना के दौरान पथराव भी हुआ, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

घटना का विवरण:

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर रखी लगभग 40 से 50 कुर्सियों को तोड़ डाला। इसके अलावा, मुख्य गेट को भी तोड़ने की कोशिश की और अंदर घुसने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी 10 से ज्यादा गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। घटना स्थल से करीब 1 किमी की दूरी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम चल रहा था, जिससे पुलिस बल की तैनाती भी वहां थी।

पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था:

झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए, लेकिन कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस हमले को लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन का घर घेरने निकले करणी सेना के कार्यकर्ता। - Dainik Bhaskar
Spread the love