बजरी से भरे दो डम्पर जब्त, दो चालक गिरफ्तारउदयपुर

बजरी से भरे दो डम्पर जब्त, दो चालक गिरफ्तार
उदयपुर। शहर की सवीना पुलिस ने बजरी के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो डंपर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्तू, सवीना थानाधिकारी
अजय सिंह राव के नेतृत्व में पुलिस ने डाकन कोटडा में बजरी से भरे दो डम्पर डिटेन कर डंपर चालक सरसिया सराड़ा निवासी मनोहर कुमार मीणा व लक्ष्मण मीणा को गिरफ्तार किया।

Spread the love