उदयपुर की विप्रा मेहता ने रचा इतिहास, बनीं ‘मिस लिवा दीवा कॉस्मो 2024’

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

Udaipur News उदयपुर की बेटी विप्रा मेहता ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के बल पर मिस लिखा दीवा कॉस्मो 2024′ का प्रतिष्ठित खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। यह भव्य सौदर्य प्रतियोगिता मुंबई के द ललित होटल में आयोजित हुई जिसमें देशभर की प्रतिभाशाली युवतियों ने हिस्सा लिया।

तीन महीने पहले देशभर में इस प्रतियोगिता के ऑडिशन शुरू हुए थे, जिसमें हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विप्रा ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सबका ध्यान आकर्षित किया और टॉप 8 में अपनी जगह बनाई। फिनाले में, मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2024′ और ‘मिस सुप्रानेशनल 2022’ रह चुकीं रितिका कठनानी ने विजेता के रूप में विप्रा के नाम की घोषणा की। इस जीत के साथ अब वे वियतनाम में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *