न्यू ईयर को लेकर होटल्स में 80% बुकिंग कंप्लीट:21 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा टूरिज्म बूम, 15% तक बढ़ी पैकेज रेट

उदयपुर में क्रिसमस और न्यू ईयर के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। होटल्स, होम स्टे और रिसॉर्ट्स में न्यू ईयर के लिए 80% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक पर्यटन में तेज उछाल के कारण ज्यादातर प्रीमियम होटल्स में 90% से ज्यादा कमरे बुक हो गए हैं, जिससे होटल इंडस्ट्री में उत्साह का माहौल है।

साल के आखिरी दिनों में विदेशी पर्यटकों की अच्छी संख्या में आने की उम्मीद है। होटल व्यवसायियों का कहना है कि दिसंबर में गोवा के बाद उदयपुर ही सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करता है। यहां 900 से ज्यादा होटल्स-रिसॉर्ट हैं, जबकि 550 से ज्यादा होम स्टे, गेस्ट हाउस और विला हैं।

न्यू ईयर वीकेंड (29 दिसंबर से 1 जनवरी) के लिए बड़े होटल्स और रिसॉर्ट में एक कमरे का किराया 3 से 4 गुना बढ़ गया है, जिसमें गाला डिनर भी शामिल है। पिछले साल की तुलना में इस बार पैकेज और होटल रेट्स में 15% तक की बढ़ोतरी हुई है।न्यू ईयर पर होटल्स और रिसॉर्ट में स्पेशल सेलिब्रेशन प्रोग्राम आयोजित होंगे, जैसे डीजे पार्टी, कल्चरल शो, थीम नाइट्स और लाइव म्यूजिक। 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए होटल इंडस्ट्री महीनों से तैयारी कर रही है।

सामान्य दिनों में इन्हीं होटल्स में रूम का किराया 5 से 10 हजार रुपए तक रहता है, जो न्यू ईयर पर 25 से 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है। जबकि 5 स्टार होटल्स में यह किराया 60 हजार से एक लाख रुपये तक है।इस बार लोग परिवार और दोस्तों के ग्रुप के साथ बड़े विला को पसंद कर रहे हैं। झील किनारे वाले होटल्स की बुकिंग सबसे ज्यादा है, जहां सामान्य दिनों की तुलना में 8 से 10 गुना महंगे कमरे बुक हो रहे हैं। सभी कैटेगरी के होटल्स की रेट्स अलग-अलग हैं।

प्रमुख रिसॉर्ट, हेरिटेज और लेक-साइड होटल्स 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक पूरी तरह बुक हैं। बचे हुए होटल्स में भी 20 से 40 हजार रुपए तक की बुकिंग मिल रही है। 31 दिसंबर के ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए कई ग्रुप्स, कॉर्पोरेट और इंटरनेशनल गेस्ट ने 1 से 3 दिनों तक होटल बुक कराए हैं।

Spread the love