उदयपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए 5 एक्स्ट्रा फ्लाइट चलेंगी

17 से 22 दिसंबर तक पैसेंजर को मिलेगी राहत, अभी 24 प्लेन चलते हैं

उदयपुर। दिसंबर का तीसरा हफ्ता शुरू होते ही शहर की एयर कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव दिखाई देने वाला है। स्पाइसजेट ने अचानक बढ़ती ट्रैवल डिमांड को देखते हुए दिल्ली और मुंबई रूट पर पांच अतिरिक्त फ्लाइट्स जोड़ने का फैसला किया है। एयरलाइन ने 17 से 22 दिसंबर के बीच ये फ्लाइट्स अपने सिस्टम में दर्ज कर दी हैं। शादी सीजन, पर्यटन और क्रिसमस–न्यू ईयर की भीड़ को देखते हुए यह कदम यात्रियों को बड़ी राहत देने वाला माना जा रहा है।

उदयपुर से सामान्य दिनों में स्पाइसजेट की दिल्ली और मुंबई के लिए एक-एक फ्लाइट संचालित होती है, लेकिन दिसंबर में सीटें तेजी से भरने लगीं तो एयरलाइन ने सीजनल एडिशनल सर्विस का विकल्प चुना। डबोक एयरपोर्ट से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर सहित छह बड़े शहरों के लिए 24 उड़ानें चलती हैं। ऐसे में नई सर्विस से खासकर दिल्ली और मुंबई रूट पर यात्रियों को एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।

एयरलाइन की पहली अतिरिक्त फ्लाइट 17 दिसंबर को संचालित होगी, जिसमें उदयपुर से दिल्ली के लिए शाम 5.30 बजे उड़ान भरी जाएगी। यह Q-400 एयरक्राफ्ट से ऑपरेट होगी, जिसकी 90 सीटें हैं। इसके बाद 19 दिसंबर को दो मुख्य लाइन बोइंग 737-800 उड़ानें जोड़ी गई हैं—एक दिल्ली और दूसरी मुंबई रूट पर। 22 दिसंबर को भी दो फ्लाइट्स निर्धारित की गई हैं, जो सीजन की सबसे हाई-डिमांड तारीख मानी जाती है।

इन सभी उड़ानों को डायरेक्ट रूट पर रखा गया है और ये सिर्फ एक-एक दिन के लिए ऑपरेट होंगी। ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि दिसंबर में शादी सीजन, पर्यटकों की भारी आमद और त्योहारों की वजह से उड़ानों का दबाव हर साल बढ़ जाता है। ऐसे में स्पाइसजेट की ओर से अस्थायी स्लॉट खोलना इसी बढ़ते ट्रैफिक को संभालने की तैयारी का हिस्सा है।

Spread the love