पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर । उदयपुर में बढ़ते गंगवार को लेकर उदयपुर पुलिस की एक कबड्डी करवाई सामने आई है जिस पर उदयपुर पुलिस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में तीन अपराधियों को हथियारों के जखीरा के साथ पकड़ा है थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी के यहां पर कुछ लोग हथियार सप्लाई करने के लिए आए हैं जिस पर पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी तो वहां जयपुर का हार्डकोर अपराधी इमरान उर्फ मोगली उर्फ सरिया भगवती लाल और भगवान लाल और अनिकेत हरिजन को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों से तीन पिस्टल और एक 12 बोर पंप एक्शन गन वह 33 कारतूस भी बरामद की है बताया जा रहा है कि आरोपी उदयपुर के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वशिता को करने के लिए हथियार लाए थे गिरफ्तार आरोपी इमरान हार्ड कोर अपराधी है जिस पर करीब 38 मुकदमे दर्ज है जो शार्प शूटर भी है। वही एक और गिरफ्तार आरोपी भगवती लाल उर्फ भगवान लाल पूर्व में सरपंच रह चुका है और वर्तमान में अभी इसकी पत्नी सरपंच है वहीं तीसरा आरोपी अनिकेत उदयपुर का हार्डकोर बदमाश नरेश हरिजन का लड़का है आपको बता दे की पूर्व में उदयपुर में हुई गैंगवार के चलते अजय पुरबिया प्रवीण पालीवाल की हत्या हुई थी जिस पर लंबे समय से यह गंगवार चल रही है आपको बता दे की बरामद की गई पंप एक्शन गन प्रतिबंधित है