पल पल राजस्थान
राजसमंद। नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर पुलिस थाना ने अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रात गश्त के दौरान संदिग्ध युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली, जिसमें 1 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस थाना इंचार्ज मोहन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई श्रीनाथजी मंदिर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। नशे के कारोबार के खिलाफ चल रहे इस अभियान से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को भी एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से ढाई किलो गांजा जब्त किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि समाज को इस घातक व्यापार से बचाया जा सके।