उदयपुर: कोटड़ा के बुढिया स्कूल के तीन कमरे बंद, दो जर्जर कमरों में 500 बच्चे पढ़ने को मजबूर

उदयपुर ज़िले के कोटड़ा ब्लॉक स्थित बुढिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। स्कूल के पांच में से तीन कक्षा-कक्ष पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं और सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि वे किसी भी वक्त गिर सकते हैं।

वर्तमान में सिर्फ दो कक्षा-कक्ष उपयोग में लिए जा रहे हैं, जिनमें करीब 500 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने को मजबूर हैंबरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है क्योंकि बरामदे या खुले में पढ़ाई कराना संभव नहीं होता।

मजदूर अधिकार संगठन के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार स्कूल की दयनीय स्थिति को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

बंद किए गए कमरों की छतें और दीवारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, वहीं दो चालू कमरों की छतों से सरिए झांकते हैं और दीवारें भी गिरने की कगार पर हैं।

इस संबंध में कोटड़ा बीईईओ जीवनलाल ने स्वीकार किया कि स्कूल भवन जर्जर है और उच्च अधिकारियों को मरम्मत के लिए पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट मिलने पर मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा

ग्रामीणों ने मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल के लिए तुरंत अतिरिक्त कमरे स्वीकृत कर बनाए जाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *