सूरजपोल थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला, मकबरा मस्जिद के पास हुई वारदात

 पल पल राजस्थान@ गिरिराज सारस्वत

उदयपुर के शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। यह वारदात मकबरा मस्जिद के पास हुई, जहां हमलावरों ने युवक को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ वार किए। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अस्थल मंदिर के सामने मठ निवासी इमरान खान ने रिपोर्ट दी कि वह 15 जुलाई की रात को मकबरा मस्जिद के पास खाना खाकर खड़ा था, तभी स्कूटी पर सवार होकर तीन युवक—कासिम उर्फ छोटू खान, रोहित खटीक उर्फ राजू और संतोष—वहां पहुंचे और उसे घेरकर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया।

हमले में इमरान के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खांजीपीर की ओर फरार हो गए। सूरजपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *